रिषिकेष, मई 1 -- डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर में वाहनों की पार्किंग बंद किए जाने से व्यापारी और क्षेत्रवासी परेशान हैं। डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष ने हरिद्वार सांसद को ज्ञापन सौंप पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित करवाने की मांग की। गुरूवार को पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि डोईवाला में वाहन पार्किंग ना होने की वजह से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से थी, लेकिन एकाएक रेलवे प्रशासन ने दो महीने पहले मुख्य द्वार पर गेट लगवाकर वाहन पार्किंग को बंद कर दिया। जिसके बाद पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने के लिए डीआरएम मुरादाबाद को भी लगभग डेढ़ महीने पहले ज्ञापन दिया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई...