पटना, फरवरी 16 -- राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिल्ली में रेलवे जंक्शन पर भगदड़ मामले में हुई दुर्घटना पर दु:ख जताया और कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। साथ ही, उन्होंने रेल मंत्री से इस घटना को लेकर इस्तीफे की मांग की। रविवार की सुबह मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि बहुत दुखद घटना घटी है। उन्होंने सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह रेलवे की गलती है। रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही से इतने लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने प्रयागराज में कुम्भ को लेकर हो रही भीड़ को लेकर कहा कि कुम्भ-कुम्भ.... कुम्भ फालतू है। वहीं, पार्टी की ओर से जारी शोक संदेश में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्...