गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हर आयु वर्ग के लोगों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन तिथि को आगे बढ़ाया गया है। पहले यह प्रतियोगिता 22 एवं 23 नवम्बर को होने वाली थी। अब यह पेटिंग प्रतियोगिता 29 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होगी। रंगों के माध्यम से कल्पनाशीलता को अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकेंगे। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...