नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए पश्चिम रेलवे ने छह जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला किया है, जो कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेंगी। इस बारे में रेलवे की ओर से शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि यात्रियों की सुविधा और यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन ऑन डिमांड (TOD) के अंतर्गत पश्चिम रेलवे की ओर से मुंबई सेंट्रल से भिवानी, मुंबई सेंट्रल से शकूर बस्ती, बांद्रा टर्मिनस से दुर्गापुरा (जयपुर), वलसाड से बिलासपुर, साबरमती-दिल्ली जंक्शन और साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों के समय, फेरे, चलने के दिन और उनमें लगने वाले कोच के बारे में पश्चिम रेलवे के मुख्य जन...