गाजीपुर, अगस्त 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे ट्रैक के किनारे अनधिकृत निर्माण को हटाने और कब्जा मुक्त कराने की नोटिस बाद बुधवार को तहसील पर पहुंचकर आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे को चेताया कि जब तक उन्हें जमीन का आवंटन नहीं हो जाएगा तब तक वह नहीं हटेंगे। मामले को लेकर काफी समय तक मौके पर गहमागहमी बनी रही। बाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को मांग पत्र सौंपा गया। बस्ती में लगभग चालीस झुग्गी-झोपड़ी बसी है। जिसमें करीब दो सौ से ढाई सौ लोग निवास करते हैं। ज्यादातर लोग सैदपुर नगर पंचायत कार्यालय में संविदा पर सफाई कर्मी है। रेलवे की ओर से अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर रेल ट्रैक के बगल में बनी झुग्गियों को 1 सितंबर तक हटाने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया है। चेताया गया है कि 2 सितंबर को रेलवे मजिस्ट्रेट...