भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्थित बॉस्केटबॉल कोर्ट पर खेले जा रहे बिहार राज्य सीनियर बॉस्केटबाल प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता के तहत बालिका वर्ग के फाइनल में रेलवे टीम की महिला खिलाड़ियों ने पटना की टीम को हराकर चैंपियन बन गई। जबकि तीसरे स्थान पर भोजपुर की बालिका टीम रही। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में औरंगाबाद की टीम ने पटना की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। तीसरे स्थान पर लखीसराय की टीम रही। प्रतियोगिता की समाप्ति पर आयोजन सचिव विनय कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी दिया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव सौरव कुमार ने किया। इस मौके पर गोपाल सिंह राणा, अभिजीत यादव, सत्यम कुमार उर्फ पंचू, धीरज कुमार, ओशो आनंद, डॉ. आदित्य, अक्षय, विश्वजीत आदि की मौज...