लखनऊ, सितम्बर 12 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 15 दिसंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि पेंशन से संबंधित मामलों के आवेदन पत्र मंडल कार्यालय के ईजीआरएस केंद्र लखनऊ या डाक से 10 अक्तूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र में पेंशन संबंधी समस्या के अनुसार कर्मचारी, आवेदक, भूतपूर्व कर्मचारी का नाम, पदनाम, विभाग, कार्यस्थल, कर्मचारी से सम्बन्ध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति, मृत्यु तिथि, पीपीओ की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक खाता सं., आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पिन कोड के साथ पत्राचार का पता, पेंशन संबंधित दावा स्पष्ट रूप से इंगित करते हुए सभी प्रमाण पत्र हस्ताक्षर के साथ होने चाहिए। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ ...