चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में मनाए जा रहे विश्व विरासत सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक के मार्गदर्शन पर रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल के छात्र छात्रओं ने रेल मंडल के पास सारंडा रेस्ट हाउस के सामने स्थित रेलवे हेरिटेज पार्क का दौरा किया। इस अवसर पर रेलवे इग्लिश मिडियम कैंपस-1 के 30 एवं कैंपस-2 के 30 बच्चे रेलवे के प्राचीन विरासतों से रुबरु हुए। छात्र छात्रओं के साथ स्कूल के शिक्षक अखिलेश कुमार, अरबिंद कुमार, अखल निरंजन कुमार, शशि , कांता बागे, शुभंकर राय और कुंदन कुमार उपाध्याय भी शामिल हुए। एडीएमई आर एन मेहता ने स्कूली छात्रों को रेलवे के पुरानी विरासत से रुबरु कराया। उन्होंने रेलवे के पुराने स्टीम ईंजन के बारे में छात्रों को संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बच्च...