कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ पर नियंत्रण के लिए भारतीय रेल ने एक बड़ी पहल की है। रेलवे ने "राउंड ट्रिप पैकेज" नामक एक प्रायोगिक योजना शुरू की है, जिसके तहत वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना उन यात्रियों पर लागू होगी जो तय अवधि में आगे और वापसी दोनों यात्राओं की बुकिंग एक साथ करेंगे। वापसी यात्रा का यात्री विवरण आगे की यात्रा के समान होना अनिवार्य है। योजना केवल दोनों दिशाओं के कन्फर्म टिकटों पर मान्य होगी और किराया वापसी की अनुमति नहीं होगी। यह छूट फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों व विशेष ट्रेनों पर लागू होगी। टिकट में किसी तरह का संशोधन, अन्य छूट, कूपन, पास या वाउचर की सुविधा इस योजना में स्वीकार्य नहीं होगी। बुकिंग इं...