मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर, सोनपुर मंडल समेत नौ कार्यालयों में सोमवार को रेलवे की नियुक्ति अदालत लगायी गयी। समस्तीपुर और सोनपुर मंडल से दर्जनभर आवेदक संबंधित मंडल कार्यालय पहुंचे और सुनवाई में शामिल हुए। इस दौरान पीड़ितों की समस्याएं सुनी गईं और अनुकंपा की प्रक्रिया लंबित होने की वजह की मांग की गयी। रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही पूरी कर संबंधित आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर, समस्तीपुर, डीडीयू, धनबाद और दानापुर में आये आश्रितों की शिकायतों को एक एकत्र कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के कार्मिक शाखा की ओर से कार्यवाही की जाएगी। नौ जगहों पर लगी अदालत : अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए लंबित मामलों के निबटारे को...