नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस भी जांच कर ही है, जिसका नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए भारतीय रेलवे द्वारा गठित समिति में उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी) पंकज गंगवार शामिल हैं। समिति ने भगदड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। समिति ने जांच में सहायता के लिए एनडीएलएस रेलवे स्टेशन से सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित करने का आदेश दिया है। उधर, भगदड़ की घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए रविव...