नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली डिवीजन में बिना टिकट रेल सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में औसतन 48 हजार लोग प्रत्येक माह पकड़े गए हैं। अप्रैल से दिसंबर 2025 तक कुल 4.35 लाख लोगों को इस अभियान में पकड़ा गया है, जिनसे लगभग 31.88 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। वर्ष 2024 के मुकाबले यह राशि लगभग 18 फीसदी ज्यादा है। दिल्ली के डीआरएम पुष्पेश रमण त्रिपाठी ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वह वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें और जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करें। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे के दिल्ली मंडल ने बिना टिकट यात्रा और ट्रेनों में बिना टिकट प्रवेश रोकने के लिए नियमित जांच अभियान चलाए हैं। उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रा से न सिर्फ रेलवे के राजस्व का नुकस...