प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की तैयारी के तहत रेलवे के पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश की असली परीक्षा आज मौनी अमावस्या के अवसर पर होगी। तीन साल से चल रहे इस काम के तहत प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य सभी रेलवे स्टेशनों का विस्तार और आधुनिकीकरण किया गया है। इन सुधारों के जरिए रेलवे ने प्रयागराज में आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने की चुनौती को स्वीकार किया है। इसके लिए रेलवे ने 400 महाकुम्भ विशेष ट्रेनों का संचालन करने वाली है। मौनी अमावस्या से पहले ही मंगलवार सुबह तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। ऐसे में रेलवे की सबसे बड़ी चुनौती श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करते हुए ट्रेनों का संचालन करना है। रेलवे ने प्रयागराज के झूंसी, नैनी, छिवकी और अन्य स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म...