मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- दिल्ली बम धमाके के बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में रहा। स्टेशन का प्लेटफार्म हो या मुरादाबाद यार्ड, सभी जगह सीसी कैमरे की जद में आ गईं। रेल अधिकारी इसका मुआयना भी कर रहे हैं। मंडल मुख्यालय होने से रेलवे स्टेशन पर रोजाना 42 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। रात में ट्रेनों का संचालन सर्वाधिक होने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस चौकस है। दिल्ली विस्फोट के बाद आरपीएफ व जीआरपी ने सोमवाार शाम से सुरक्षा को लेकर घेराबंदी कर ली। सीसी कैमरे की स्टेशन के हर कोने पर नजर है। इसके साथ ही आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से निगरानी व सुरक्षा का दायरा बढ़ाया है। प्लेटफार्म एक के मुख्य प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से हर गुजरने वाले यात्री की जांच की जा रही है। जनरल वेटिंग हॉल में मशीन खराब हो...