मधुबनी, जुलाई 5 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। 1 जुलाई से आईआरसीटीसी के मोबाइल एप एवं वेबसाइट तथा 15 जुलाई से पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली) काउंटर्स से तत्काल टिकट के लिए आधार प्रमाणीकरण आवश्यक होगा। 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन (ओटीपी ऑथेटिंकेशन) सभी तरह की तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य होगा। सामान्य उपयोगकर्ताओं को तत्काल योजना का लाभ सुचारू रूप से एवं पारदर्शी तरीके से प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव निम्नलिखित हैं: 1. केवल आधार प्रमाणीकरण से तत्काल टिकट बुकिंग: पहली जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप (आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट) के माध्यम से तत्काल टिकट सेवा...