नोएडा, नवम्बर 3 -- कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के क्रिकेट मैदान पर रेलवे और उत्तर प्रदेश टीम के बीच चल रहे मुकाबले में रेलवे की टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। चार दिवसीय टेस्ट मैच की शुरूआत रविवार को हुई थी। सोमवार को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे की टीम ने पहली पारी के आधार पर 120 रन की लीड ली थी, लेकिन अब दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 60 रन जोड़कर कुल बढ़त 180 रन तक पहुंचा दी है। सोमवार को खेल खत्म होने तक रेलवे के बल्लेबाज अंचित यादव 26 और आयुष कुमार 28 रन बनाकर मैदान में डटे थे। यूपी की टीम अपनी पहली पारी में पिछड़ रही है और फॉलोऑन के खतरे से जूझ रही है। मैच की शुरुआत रेलवे की पहली पारी से हुई...