लखनऊ, अक्टूबर 28 -- आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे के मंडलीय चिकित्सालय के सर्वर रूम में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के सात सदस्यीय टीम ने जांच की। वहां के कर्मचारियों, मरीजों और घटना के समय मौजूद तीमारदारों से बात की। टीम अपनी जांच रिपोर्ट बुधवार को डीआरएम को सौंप सकती है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा के निर्देश पर सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम में इंजीनियरिंग, टेक्नीकल, एडमिनिस्ट्रेशन विंग के अधिकारी सहित आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हैं। टीम के सदस्य मंगलवार को अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सर्वर रूम का मुआयना किया। वहां आग से जले उपकरणों और सीसीटीवी का निरीक्षण किया। उसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अलग-अलग बात की। घटना के समय मौजूद क...