रायबरेली, मई 22 -- रायबरेली संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह तत्काल टिकटों के खरीदने में की गई हेरा फेरी के चलते हंगामा हो गया। स्टेशन पर सुबह सबसे पहले तत्काल के टिकटों का वितरण और आरक्षण का कार्य किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि नई आई मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के आने के बाद से स्थितियां लगातार खराब हो रही है। लाइन में सबसे आगे खड़े लक्ष्मण प्रसाद को तत्काल टिकट के दलालों ने लाइन से निकलकर बाहर कर दिया। जब उसने उसको लाइन से बाहर निकलने का कारण पूछा तो बताया गया की लाइन में लगने के लिए रात में ही लिस्ट बना दी जाती है और उसको रिजर्वेशन काउंटर पर चिपका दिया जाता है। दलालों के नंबर सबसे पहले लिखे जाते हैं आम आदमी के टिकट खरीदने का नंबर उनके बाद आता है। यात्रियों ने घटना की शिकायत डीआरएम से की है। डीआरएम के आदेश पर घटना की जांच शुरू क...