संभल, जुलाई 4 -- रेलवे बेहतरी फाटक नई बस्ती के पास गुरुवार की दोपहर एक बजे अपनी सीमा में दीवार निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करा रही थी। जिसके चलते पास के मकान की दीवार गिर गई और लिंटर में दरार आ गई। दीवार के मलबे में दबकर एक बकरे, पालतू कबूतर की मौत हो गई। जबकि एक महिल बाल-बाल बच गई। नई बस्ती निवासी बशीर पुत्र शहजादे का रेलवे सीमा से सटकर मकान बना हुआ है। गुरूवार की दोपहर एक बजे रेलवे सीमा में दीवार का निर्माण कराने के लिए जेसीबी से खुदाई करा रही थी। जिसके चलते बशीर के एक मकान की दीवार गिर गई और मकान के लिंटर में दरार आ गई। उस समय बशीर ठेला लगाने बाहर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी अमीरजहां घर पर अकेली थी। दीवार के मलबे में दबकर एक बकरे, पालतू कबूतर की मौत हो गई और काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि बशीर की पत्नी अमीर जहां बाल-बाल बच गई। ...