जमशेदपुर, अगस्त 18 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर वाणिज्य कर्मचारियों ने आरपीएफ जवानों के साथ 11 ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाया। इससे 629 लोगों को बिना टिकट एवं रेलवे प्रावधान के आरोप में पकड़कर जुर्माना वसूला गया है। रेलवे के अनुसार जांच अभियान से 2 लाख 67 हजार 655 राजस्व प्राप्ति हुआ। बताया जाता है कि खड़कपुर मंडल में अभी अभियान चला है जो जल्द ही चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों पर शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...