लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। ऐशबाग रेलवे स्टेशन के मवइया क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बने दर्जनों दुकानों और कच्चे मकानों को तोड़ दिया गया। आरपीएफ की निगरानी में रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध दुकानदारों ने विरोध किया पर भारी फ़ोर्स के आगे उनकी न चली। आरपीएफ थाना ऐशबाग के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कई लोगों ने दुकान तो कुछ ने कच्चा मकान बना रखा था। इन लोगों को स्वयं कब्जा हटाने के लिए कई बार चेतावनी और नोटिस भी दिया गया। नहीं मानने पर आज कार्रवाई की गई। जेसीबी लगा कर सड़क किनारे कब्जा कर लगाई दुकानों को तोड़ा गया है। उसके पीछे बने कच्चे(टीन शेड लगा ) मकानों को भी हटाया गया है। अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा कब्जा किया तो विधिक कार्रवाई क...