खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया। नगर संवाददाता। कटिहार बरौनी रेल खंड के पसराहा थाना अंतर्गत भरतखंड रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे की जमीन पर शनिवार देर रात अवैध मिट्टी खनन किए जाने के दौरान दस ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने दस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जेसीबी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मानसी रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध खनन को लेकर आईओडब्ल्यू बिहपुर के द्वारा पसराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिहपुर आईओडब्ल्यू के सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदन कुमार ने बताया कि रेलवे की जमीन पर मिट्टी काटने की सूचना मिलते ही पसराहा थाना को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके से दस ट्रैक्टर जब्त किए हैं। जेसीबी और पॉपलेन किसका था, इसका पता लगाया जा रहा है। भू माफिय...