अमरोहा, दिसम्बर 26 -- गजरौला। रेलवे की जमीन पर एक फैक्ट्री का पानी निकल रहा है। जिसके चलते रेलवे प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने फैक्ट्री प्रबंधन को पत्र लिखकर पानी बंद कराने की बात कही। वहीं जेसीबी से मिट्टी का पुश्ता बनवाकर पानी बंद कराया है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ महेंद्र सिंह ने केमिकल बनाने वाली कंपनी वेस्ट एग्रो को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा रेल परिसर में केमिकल युक्त प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है। फैक्टरी का रेलवे लाइन किनारे लाल रंग का बदबूदार पानी भरा है। इससे रेलवे कर्मचारियों के साथ ही लाइन को भी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा कर्मचारी रेलवे लाइन को पार करते हैं। पैदल ही नहीं बल्कि कर्मचारी बाइक, साइकिल आदि भी पार करते हैं। इससे उनके साथ हादसा होने का डर भी रहता है। रेलवे ने...