बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बिना सूचना व सुरक्षा व्यवस्था के रेलवे की जमीन में बनी सिर्फ एक दुकान को गिरा दिया गया। इसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ जवानों की मौके पर तैनाती कर गई है। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट संख्या 222 ए के पास स्थित रेलवे की जमीन में बनी एक दुकान ध्वस्त कर दी गई। बताया जा रहा है कि दुकान अतिक्रमण कर बनाई गई थी। उसके बगल से ही प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर जाने के लिए रास्ता है। दुकान गिराते समय न तो रास्ता रोका गया और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम किया गया। दुकान स्वामी खेदू यादव का कहना है कि बिना किसी सूचना के दुकान गिरा दी गई। आसपास दर्जन भर दुकानें निरस्त की श्रेणी में हैं। इस बाबत आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव ने बताया कि छपिया...