आरा, जुलाई 4 -- -वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना हटाए जाने पर जताई नाराजगी -धरना में बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग भी हुए शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले और खेत मजदूर ग्राम सभा के नेतृत्व में कोईलवर में चलाये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया गया। इस दौरान नेताओं ने कोईलवर के सैकड़ों परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर अतिक्रमण मुक्त करने के सरकार के फरमान पर विरोध जताया। अध्यक्षता कोईलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर ने की और संचालन भोला यादव ने किया। धरना में रेलवे की जमीन पर सालों से बसे किन्नर समाज भी शामिल हुआ। पूर्व विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि कोईलवर नगर पंचायत के गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर जमीन खाली करने फरमान रेलवे की ओर से जारी किया गया है, जिससे सैकड़ों लोगों का भविष्य संकट में पड़ गया है। अपनी रैयती जम...