बस्ती, नवम्बर 14 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन बभनान के पीछे रेलवे की जमीन में बनी अवैध दुकानों पर बुल्डोजर चलने की सूचना रेल प्रशासन की ओर से चस्पा की गई है। इसको लेकर अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। वहीं रेल प्रशासन अतिक्रमण हटाते समय असहयोग करने वालों को गोपनीय रूप से चिह्नित कर रही है। बस्ती-गोंडा की सीमा पर स्थित बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे की जमीन में तमाम दुकानें अवैध रूप से बना ली गई हैं। अवैध कब्जेदारों को हटाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से कई चक्र में उद्घोषणा की गई। अंततः रेल प्रशासन ने 14 नवंबर को रेलवे की जमीन में अवैध रूप से बने दुकानों को तोड़ने का दिन मुकर्रर कर दिया है। इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा दीवारों पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस चस्पा होते ही अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में अ...