भागलपुर, मार्च 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता डिक्सन मोड़ बस स्टैंड के पास रेलवे की जमीन पर धार्मिक स्थल निर्माण कार्य रोकने का लोगों ने विरोध किया। रविवार की सुबह मालगोदाम के पास स्थित धार्मिक स्थल की छत ढालने की तैयारी करने की सूचना पर रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को ऐसा नहीं करने का आग्रह किया गया तो लोगों ने अपनी आस्था का हवाला देते हुए रेलवे के इस कदम का विरोध किया। लोगों का कहना था कि पिछले 30 साल से वे लोग वहां पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक, आईओडब्ल्यू और आरपीएफ अधिकारी ने वहां मौजूद लोगों को समझाया। छत की ढलाई के काम को रोका गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि निर्माण के काम को लोगों ने स्वेच्छा से रोक दिया है। लोगों ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की और वहां पर धार्मिक स्थल का निर्माण नहीं करन...