बेगुसराय, अगस्त 14 -- बरौनी। न्यू बरौनी स्टेशन परिसर के निकट स्टेशन से सटे रेलवे की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कूड़ा कचरा फेंक कर गंदगी फैलाई जा रही है। इससे स्टेशन आने जाने वाले रेलयात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। स्टेशन पर तैनात सफाई कर्मियों द्वारा इसे प्रतिदिन साफ तो किया जाता है लेकिन फिर दूसरे दिन स्थिति जस की तस बन जाती है। रेल प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार नहीं करने से इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...