मथुरा, जून 12 -- भूतेश्वर से जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच चौथी और पांचवीं लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके लिए जेसीबी मशीन से रेलवे ट्रैक के लिए डाली गई मिट्टी को समतल करने का काम किया जा रहा है। वहीं हैमर से मिट्टी को दबाया जा रहा है। जेसीबी मशीन से भूमिगत केबिल कट जाती है। इसे लेकर रेलवे अधिकारी काफी परेशान है। अधिकारियों का कहना है कि जब भी रेलवे लाइन के सहारे काम होता है तो इस प्रकार की दिक्कतें आती हैं। केबिल आदि के कटने का तुरंत संज्ञान लिया जाता है और उसे ठीक कराया जाता है। फिलहाल केबिल कटने की घटनाओं में काफी कमी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...