शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- कुछ दिन पहले भाजपा सांसद अरुण सागर ने शाहजहांपुर में रेलवे की खाली भूमि को नगर निगम को हस्तांतरित करने के लिए रेलमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि रेलवे की खली भूमि कब्जा होने से बचेगी और उस पर सड़क बनने से शहर वासियों को जाम से निजात मिलेगी। सांसद की यह पहल अब बहुत जल्द पूरी होने वाली है। रेलमंत्री ने पत्र का संज्ञान लेते हुए बताया कि शाहजहांपुर में रेलवे की खाली भूमि को नगर निगम को हस्तांतरित किए जाने की विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देशित किया गया है। वहीं सांसद अरुण सागर ने रेलमंत्री का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...