जमशेदपुर, दिसम्बर 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर कार्यरत दो वाणिज्य रेल कर्मचारी कामिनी और विजय को देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक मिला। टाटानगर लौटने पर स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने दोनों रेलकर्मियों की हौसला अफजाई की। स्टेशन निदेशक ने बताया कि टाटानगर रेलवे के विभिन्न विभागों में एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ी कार्यरत है। देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में विभिन्न जोन से महिला-पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...