नई दिल्ली, फरवरी 18 -- RVNL share price: सरकारी कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में बुधवार को हलचल मच सकती है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रेलवे की कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है। RVNL ने मंगलवार (18 फरवरी) को कहा कि उसे बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) के कॉरिडोर -4 ए के तहत नौ स्टेशनों के निर्माण के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (के-राइड) से स्वीकृति पत्र मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार- पैकेज सी4ए: कॉरिडोर-4ए के नौ (9 नंबर) स्टेशनों यानी एलिवेटेड (1 नंबर) और एट-ग्रेड (8 नंबर) बीएसआरपी स्टेशनों के निर्माण के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (के-राइड) से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है।कितना बड़ा है ऑर्डर करीब Rs.555 करोड़ के अनुबंध में हीलालिगे, सिंगेना अग्...