नई दिल्ली, अगस्त 14 -- RVNL Order Detail: रेलवे से जुड़ी कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसे व्यापक सिग्नलिंग और टेलीकॉम वर्क्स से जुड़ी 178.64 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड से स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है।क्या करना होगा काम इसके तहत अलग-अलग सिग्नलिंग, टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेब्रिज की आपूर्ति, 10 नए स्टेशनों - सुरकछार, ब्लॉक केबिन, कटघोरा रोड, भिंगरा, पुटुवा, मातिन, सेंदुरगढ़, पुटीपखाना, धनगवां और भादी पर वितरित/केंद्रीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रतिष्ठानों की स्थापना, जांच और कमीशनिंग शामिल है। इसमें भिंगरा और पेंड्रा रोड के बीच 6 नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) सिस्टम की स्थापना भी शामिल...