नई दिल्ली, जून 9 -- Railtel Share: रेलवे से जुड़ी कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर आज सोमवार, 9 जून, 2025 को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 2.7 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई, जो बीएसई पर Rs.456.15 प्रति शेयर पर दिन का उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे कंपनी को मिले कई ऑर्डर हैं। कंपनी का 52-सप्ताह का हाई Rs.618 प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो 265.3 प्रति शेयर रहा। पिछले एक साल में, रेलटेल के शेयरों में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सेंसेक्स में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।रेलटेल को मिला ऑर्डर कंपनी ने शनिवार को निवेशकों को बताया कि उसे दो ऑर्डर मिले हैं। एक ऑर्डर राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) से मिला है, जिसकी कीमत करीब Rs.243 करोड़ है। ऑर्डर के तहत, कंपनी बिहार क...