बलिया, मई 4 -- बलिया। माकपा नेता परमात्मानंद राय ने रेलों के संचालन को नियमित करते हुए राजमलपुर के बुकिंग क्लर्क के द्वारा टिकट पर अवैध वसूली करने की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सरकार के बढ़ते निजीकरण के कारण रेल गाड़ियों के आवागमन में अनियमितता, रेल टिकटों के बुक करने वाले ठेके पर काम करने वाले कर्मियों की शिकायतें भी आम हो गई है। बताया कि शुक्रवार को राजमालपुर के रेल स्टेशन पर टिकट काटने वाला क्लर्क की शिकायत लोग कर रहे थे कि यहां टिकट देने वाला अधिक पैसे लेता है। उन्होंने अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल कर्मियों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर भी निगरानी रखने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...