जमशेदपुर, जुलाई 2 -- ट्रेनों का किराया बढ़ने के पहले दिन रेल कर्मचारी यात्रियों की प्रतिक्रिया ले रहे हैं। मंगलवार को टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस स्थित आरक्षण केंद्र में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने दर्जनभर यात्रियों से किराया बढ़ने को लेकर प्रतिक्रिया ली। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार, ज्यादातर यात्रियों ने नई किराया तालिका को बेहतर बताया है, क्योंकि किसी श्रेणी के यात्रियों पर अधिक बोझ नहीं बढ़ा है। यात्रियों ने कहा कि सुविधा बढ़ने के अनुपात में किराया ज्यादा नहीं बढ़ा है। यात्रियों की प्रतिक्रिया नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को भेजी जाएगी। मालूम हो कि रेलवे ने 2020 के बाद पहली बार किराया बढ़ाया है। नई किराया तालिका के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेनों में कम दूरी तय करने वाले यात्रियों को भी अब...