सासाराम, अगस्त 16 -- सासाराम। रेलवे का सहयोग करने पर पत्रकार राकेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। बताया जाता है कि 13 फरवरी को राकेश ने एक मैट्रिक परीक्षार्थी की जान बचाई थी। परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व अपना केंद्र देखने आया था। इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने के के क्रम में उसका पैर फिसल गया था। जिस कारण वह ट्रैक पर गिर गया था। राकेश के साथ परीक्षार्थी की मदद आरपीएफ के जवान ने भी की थी। जिस पर आरपीएफ के अनुशंसा पर उन्हें सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...