मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने रविवार की सुबह बटलर इलाकों की नाकेबंदी कर रेलवे से चोरी का सामान खरीदने-बेचने वालों धड़-दबोचा। इनके पास से 10 से 15 हजार रुपए का रेलवे का लोहा और एक बाइक जब्त की गई। आरपीएफ पोस्ट पर दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली कि कुछ शातिर बटलर परिसर और इसके आसपास रेल यार्ड में चोरी की नियत से घूम रहे हैं। आरक्षी सुशील कुंअर की सूचना के आलोक में उप निरीक्षक गोकुलेश पाठक साथ उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी, आरक्षी नंदकिशोर सिंह एवं लालबाबू खान ने एरिया की नाकेबंदी कर कार्रवाई की। इसमें लोहा चोरी करने वाला माड़ीपुर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के मो. शहीद उर्फ डॉलर और अहियापुर के छिट भगवतीपुर निवासी मो. परवेज (खरीदार...