नई दिल्ली, फरवरी 4 -- जहां एक ओर मार्च में होली का पर्व होगा। हर कोई अपने घर होली मनाने को जाने के लिए ट्रेनों से सफर करेंगे। वहीं, ऐसे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-मुकुरिया खंड के मध्य इंजीनियरिंग कार्य को लेकर दो महीने का ब्लॉक ट्रेनों के सफर में बड़ी बाधा बनेगा। पूवोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार-मुकुरिया खंड के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के कारण दो फरवरी से 31 मार्च तक ब्लॉक रहेगा। जिसमें ट्रैक, सिग्नल आदि के कार्य होंगे। कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।इन ट्रेनों को भी बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा * जम्मूतवी से 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी तथा 05, 12, 19 एवं 26 मार्च, 2025 को चलने वाली (15652) जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलाई जायेगी। * 04, 11, ...