संभल, अप्रैल 20 -- रेलवे फाटक 35 बी के बूम में वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। इससे फाटक के दोनों ओर जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की दोपहर तीन बजे चन्दौसी से बरेली की ओर पावर जाने के लिए रेलवे फाटक 35 बी बंद किया जा रहा था। इस दौरान बदायूं चुंगी की ओर से एक टाटा मैक्स आ गई और उसने बूम में टक्कर मार दी। जिससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। वहां तैनात गेटमैन ने इसकी सूचना कंट्रोलरूम को दे दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर आ गई और चालक समेत टाटा मैक्स को कब्जे में ले लिया। बूम क्षतिग्रस्त होने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस दौरान एक मालगाड़ी व पूर्णागिर जन शताब्दी ट्रेन को निकाला गया। करीब एक घंटे तक फाटक बंद रहने फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामन...