नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Indian Railways: आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए 150 ट्रेनें कुल 2,024 फेरे लगाएंगी। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में त्योहारी सीजन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से 12,000 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया है कि यह विशेष ट्रेनों की पहली खेप है। अधिकारियों ने कहा, "यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में और अधिक ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जाएगी।"किस राज्य से कितनी? रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन सीरीज के तहत दक्षिण मध्य रेलवे सबसे अधि...