प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- माघ मेला 2026 के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने 'प्लान-बी' तैयार किया है। यदि मुख्य लाइन पर सिग्नल फेल, तकनीकी खराबी या कोई भी आपात स्थिति हुई तो यात्री ट्रेनें तुरंत ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) से चलाई जाएंगी। पिछले महीने इस रूट पर यात्री ट्रेन का सफल ट्रायल भी हो चुका है। एक जनवरी से 17 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन की ओर एक भी मालगाड़ी नहीं भेजी जाएगी, जिससे लाइन पूरी तरह यात्रियों के लिए खाली रहेगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी और ईडीएफसी के डीजीएम मन्नू प्रकाश दुबे ने बताया कि रेलवे किसी भी स्थिति में ट्रेनों का संचालन निर्बाध रखने के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...