मुंगेर, दिसम्बर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता को और मजबूत करने के उद्देश्य से खिड़की से मिलने वाले तत्काल टिकटों के लिए ओटीपी आधारित टिकटिंग प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था अगले कुछ दिनों में देशभर के सभी आरक्षण काउंटरों पर लागू कर दी जाएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ देव प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि ईस्टर्न रेलवे के अधीन मालदा मंडल की विभिन्न स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे ने जुलाई 2025 में ही ऑनलाइन तत्काल टिकटों के लिए 'आधार' ओटीपी सिस्टम लागू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी सामान्य आरक्षण बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई। इन दोनों पहल को यात्रियों ने व्यापक रूप से स्वीकार किया, जिससे टिकट...