धनबाद, मई 18 -- धनबाद अनधिकृत रूप से ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर सामान की बिक्री करनेवाले तीन वेंडरों सहित शनिवार को आरपीएफ क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआईबी) की टीम ने 20 लोगों को रेलवे का नियम तोड़ने के आरोप में पकड़ा। सभी लोगों से जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ सीआईबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि अभियान चला कर टीम ने अनधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बिक्री करने के जुर्म में तीन, बिना किसी प्राधिकार के स्टेशन परिसर में घुमने वाले चार लोगों के अलावा ट्रेन की पार्सल बोगी में यात्रा करते 13 लोगों को पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...