धनबाद, मई 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बैंकमोड़ फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य 13 मई से शुरू होने जा रहा है। हीरापुर, चिरागोड़ा, बरमसिया के रूट को वैकाल्पिक मार्ग प्रदान किया गया है, लेकिन इन मार्गों पर पहले से जाम लगता है। अतिरक्त दबाव पड़ने से यहां महाजाम लगने की आशंका है। हालांकि ट्रैफिक विभाग की ओर से कई पहल की जा रही है, लेकिन सिर्फ अतिरिक्त जवानों को लगाकर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं किया जा सकता। कई और पहल की जरूरत है। रणधीर वर्मा चौक से बरमसिया की ओर जाने के लिए झारखंड मैदान मोड़ के पास से दो रास्ते हैं। एक चिरागोड़ा और दूसरा हिल कॉलोनी रोड। दोनों ही सड़क संकरी है। अगर यहां वाहनों के लिए वनवे किया जाए तो राहत मिल सकती है। बैंक मोड़ की ओर जाने वाले कार-ऑटो जैसे वाहनों को चिरागोड़ा की ओर से और बाइक को हिल कॉलोनी की ओर परिचालित किया जाना चाहिए। से...