खगडि़या, जनवरी 31 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि मानसी आरपीएफ ने रेलवे का केबल चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर मानसी नगर पंचायत के वार्ड 17 निवासीअजय कुमार साह का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि घटना में संलिप्त दो चोर फरार हो गया। वही एक चोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि फरार अन्य दो चोरों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...