भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉल चलाने वाले संचालक इन दिनों बढ़े किराए से खासे परेशान हैं। आलम यह है कि पिछले पांच साल में कई स्टॉल संचालकों ने भारी-भरकम किराया चुका पाने में असमर्थता जताते हुए समय से पहले अपनी दुकानें छोड़ दी हैं। स्टेशन पर स्टॉल का किराया अब महानगरों के रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर निर्धारित होता है, जो यहां के छोटे कारोबारी नहीं चुका पा रहे हैं। वर्तमान समय में कॉमर्शियल विभाग के अंतर्गत स्टेशन पर 12 स्टॉल हैं। जिनमें एक खाली है। खाली स्टॉल का किराया प्रतिवर्ष 35 लाख रुपये था। स्टॉल में खर्च के अनुपात में बिक्री नहीं होने से संचालक ने उसे छोड़ दिया। अब इसकी प्रक्रिया दोबारा से किसी अन्य को देने के लिए शुरू की जा रही है। ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया बनी मुसीबत रेलवे अपने स्टेशनों पर...