एटा, दिसम्बर 9 -- रेलवे का कार्य कर रहे हेल्पर पर युवक ने हमला कर घायल कर दिया। बचाने आए सुपरवाइजर, ऑपरेटर के साथ भी अभ्रदता की। काम को रुकवा दिया। पीडित ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मलावन के गांव निगोहहसनपुर निवासी रमन बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बताया कि सीमेन्ट कंपनी में रेलवे का काम चल रहा है उसमें वह हेल्पर के कार्य करते है। सात दिसंबर को गांव के अमित की तरफ कार्य चल रहा था। आरोप है कि वह आया और गाली देते हुए काम बंद करने की कहने लगा और ठेकेदार को बुलाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर जेसीबी ऑपरेटर विवेक, सुपरवाइजर विष्णु आए और उन्होने समझाने का प्रयास किया। पीड़ित की पिटाई करने से रोका। आरोप है कि आरोपी ने उनके साथ अभ्रदता करते हुए धमकाने लगा। आरोपी ने पिटाई करते हुए काम को रुकवाया दिया। जान से मारने की धम...