प्रयागराज, जून 3 -- विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में विशेष अभियान चलाए गए। रेलवे परिसर के आसपास स्थित जल निकायों को साफ कर उनका सुदृढ़ीकरण किया गया। प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, विंध्याचल, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, टूंडला जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल समेत कई प्रमुख स्थानों पर सफाई एवं जनजागरूकता अभियान चलाए गए। रेलवे कालोनियों में बच्चों को प्लास्टिक और जल प्रदूषण के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और जल...