गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं सदर सांसद के पीआरओ पवन कुमार दुबे ने रेलवे कार्यक्रमों में लगातार हो रही उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने हाल ही में गोरखपुर से अमृत भारत ट्रेन के उद्घाटन में आमंत्रित न किए जाने पर विरोध दर्ज कराया। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस शुभारंभ पर भी उन्हें नहीं बुलाया गया था। पवन दुबे ने पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ और सीनियर डीसीएम से फोन पर शिकायत करते हुए कहा कि यह समिति की गरिमा और सदस्य के अधिकारों का हनन है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें हर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। दुबे ने कहा कि जनता के हित में मैं हमेशा सक्रिय रहा हूं, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...